प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- कुंडा, संवाददाता। नगर पंचायत कुंडा सभागार में चेयरमैन ऊषा त्रिपाठी की अध्यक्षता में रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं, जयंती मनाई गई। रानी अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर मार्ल्यापण कर चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी ने कहा कि उनका जीवन सनातन धर्म और महिलाओं के उत्थान को समर्पित रहा। कार्यक्रम में चेयरमैन ने महिलाओं को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया। नगर कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। इस मौके पर सभासद राजू जायसवाल, संतोष केसरवानी, संतोष चौरसिया, शशि द्विवेदी प्रधान, नईम अहमद, सतीश पटेल, कृष्ण कुमार पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...