सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- लंभुआ, संवाददाता नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद यहां के मनरेगा मजदूर बेरोजगार हो गए। इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नगर श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन कराकर नगर पंचायत क्षेत्र में होने वाले कार्यों में इन मजदूरों की सहभागिता सुनिश्चित करने की मांग की गई। जिससे बेरोजगार हुए मजदूर फिर से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। लंभुआ नगर पंचायत कृष्णा नगर वार्ड के सभासद राजेंद्र यादव ने अधिशाषी अधिकारी अमित सिंह को ज्ञापन सौंप कर अवगत करवाया कि शासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों को काटकर नगर पंचायत क्षेत्र बनाया गया है। नगर पंचायत क्षेत्र जब ग्रामीण क्षेत्र था तब यहां के मनरेगा मजदूर मनरेगा योजना के अंतर्गत गांव में मजदूरी का कार्य करते थे और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। जब से नगर पंचायत अस्तित्व में आया ...