सीवान, अगस्त 9 -- मैरवा। एक संवाददाता।नगर पंचायत में नो एन्ट्री को लेकर बीस सूत्री की बैठक में चेयरमैन के आवदेन पर पहल शुरू हो गई है। एसडीओ को इस मामले में आवश्यक कार्यवाहीे को लेकर पत्र को भेजा गया है। नगर पंचायत क्षेत्र में जाम की समस्या को लेकर चेयरमैन किसमती देवी ने बीस सूत्री में इस मुद्दे को उठाया था। मेन रोड़ और मझौली रोड़ में सुबह नौ बजे से देर शाम नौ बजे तक भारी बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग किया गया है। नो एन्ट्री लागू होने से नगर में जाम की समस्या कम हो सकेगी। नगर में पूरे दिन बड़े वाहन यूपी के सलेमपूर जाने के लिए आ रहे है। एक साथ ट्रक के आने से जाम लग रहा है। जिसको लेकर पूर मझौली चौक के आस पास जाम लग रहा है। बड़े वाहन गुठनी के रास्ते मेहरौना होकर भी सलेमपूर और गोरखपूर जा सकते है। उसके बाद भी नगर पंचायत के क्षेत्...