कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- कुशीनगर। नवसृजित नगर पंचायत फाजिलनगर के अध्यक्ष का निधन हुए तीन सप्ताह से अधिक समय गया है, लेकिन अभी तक प्रशासक नियुक्त नहीं होने से विकास कार्य सहित अन्य कामकाज प्रभावित हैं। इसका खामियाजा नगर पंचायतकर्मियों को भुगताना पड़ रहा है। क्योंकि सभी कर्मियों का सितम्बर माह का वेतन भी बाधित हो गया है। बीते 23 सितंबर को नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही की बीमारी के चलते इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से यह पद खाली चल रहा है। नियमों के अनुसार वित्तीय कार्य संपादन अधिशासी अधिकारी (ईओ) के साथ चेयरमैन के संयुक्त हस्ताक्षर से होता है। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में शासन द्वारा नामित प्रशासक यह कार्य संपादित करते हैं, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी शासन द्वारा नगर पंचायत के लिए किसी को प्रशासक नामित नहीं करने से नगर पंचायत...