पूर्णिया, दिसम्बर 31 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। थाना चौक से लेकर बजरंगबली चौक तक सड़क किनारे बनने वाले नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस नाले के निर्माण से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही सड़क पर जलजमाव की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। शिलान्यास कार्यक्रम में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, वार्ड पार्षद पति सुदर्शन कुमार यादव सहित नगर पंचायत के कई प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर मुख्य पार्षद सावन कुमार ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नाला निर्माण से न सिर्फ जल निकासी की समस्या का सम...