गंगापार, अगस्त 25 -- आवारा कुत्ते राहगीरों और नगरवासियों के लिए मुसीबत बने रहते हैं। अचानक उनका हमला सबके लिए घातक सिद्ध होता है। इसके प्रति अब सरकार भी गंभीर हुई है। गांवों और नगरों में आवारा कुत्ते सभी के लिए मुसीबत का सबब बने रहते हैं। उनके द्वारा काट खाने पर एंटीरेबीज जैसी घातक बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। इसी को देखते हुए आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए जाने और उनके बंध्याकरण कराए जाने के शासन स्तर पर निर्देश जारी हुए हैं। इसके संदर्भ में फूलपुर नगर पंचायत में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि नगर पंचायत में इन कार्यों के लिये कोई विशेषज्ञ कर्मचारी नहीं हैं, न ही इस हेतु कोई अलग से विभाग सृजित हैं। अतः यहां उक्त निर्देशों का अनुपालन संभव नहीं दिख रहा हैं या फिर पशु चिकित्सा विभाग को इस के लिए लगाया जाय।

हिंदी हिन्दुस्त...