सीवान, फरवरी 23 -- गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत में स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी का रूप देने के लिए विभाग दीवारों पर स्लोगन लिखवाना शुरू कर दिया है। स्लोगन के माध्यम से ही नगर पंचायत वासियों को स्वच्छता से जुड़े मामलों में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें थाना, ब्लॉक परिसर, सरकारी भवन, सार्वजनिक जगह और नगर क्षेत्र के घनी बस्तियों में दीवारों पर स्लोगन का काम तेजी से चल रहा है। जिस पर कचड़ा निस्तारण, कचड़ा उठाव, गीला कचड़ा, सूखा कचड़ा, कचड़ा को इकट्ठा करना उन्हें सुरक्षित जगह पर रखना और उनसे जुड़ी तमाम जानकारियां भी स्लोगन में लिखी जा रही हैं। कार्यपालक पदाधिकारी उमाशंकर का कहना है कि स्लोगन का काम तेजी से चल रहा है। जिससे आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है। वही आने वाले दिनों में स्वच्छता सर्व...