बक्सर, मई 6 -- राहत मुख्य पार्षद के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं विकास के कई कार्य चौसा नगर पंचायत में लगा वाटर कूलर लोगों के लिए फयदेमंद फोटो संख्या- 10, कैप्सन- मंगलवार को चौसा नगर पंचायत में लगे वॉटर कूलर से पानी भरते बच्चे। चौसा, एक संवाददाता। नगर पंचायत के अलग-अलग वार्ड स्थित लगभग दो दर्जन से अधिक कुओं की मरम्मत करने के साथ ही दस महत्वपूर्ण जगहों पर वाटर कूलर लगाने का कार्य पूरा किया गया। लाखों रुपए की लागत से लगाए गए इस वाटर कूलर से स्थानीय लोगों के साथ ही दूर-दराज से आने वाले यात्रियों और राहगीरों को गर्मी के इस सख्त मौसम में आरओ का ठंडा और शुद्ध पानी पीने को मिल रहा है। मुख्य पार्षद किरण देवी ने बताया कि पूरे राज्य में वाटर कूलर लगाने की शुरुआत सबसे पहले चौसा नगर पंचायत से ही की गई है। इसका फायदा लोगों को खूब मिल रहा है। अभी छह जगह...