बाराबंकी, मई 17 -- रामसनेहीघाट। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को स्थानीय नगर पंचायत में जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए बड़े स्तर पर नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया। आगामी बारिश को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि नगर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो। मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर नगर निकाय क्षेत्रों में नालियों की समुचित सफाई कराने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में नगर पंचायत ईओ धीरज सिंह के नेतृत्व में भिटरिया से सुमेरगंज तक बने बड़े नाले की सफाई का कार्य दर्जनों सफाईकर्मियों की मदद से प्रारंभ हुआ। ईओ धीरज सिंह ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र की सभी नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि जल निकासी की व्यवस्था सुचारु बनी रहे। उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान से संक्रामक बीमारियों के खतर...