गंगापार, अगस्त 28 -- नगर पंचायत क्षेत्र मऊआइमा में गोशाला न होने के कारण छुट्टा मवेशियों का जमावड़ा बड़ी समस्या बन गया है। रात के समय घरों और दुकानों के सामने मवेशियों के खड़े होने और गोबर कर देने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। नगर पंचायत द्वारा पहले भी मवेशियों को पकड़कर नजदीकी गांवों की गोशालाओं में भिजवाया गया था, लेकिन दो दिन बाद ही बड़ी संख्या में वे फिर इलाके में लौट आए। वार्ड सदस्य शकील अहमद ने कई बार इस समस्या को उठाया है, लेकिन नगर पंचायत पर कोई असर नहीं पड़ा। नगर पंचायत जहां स्वच्छ भारत मिशन में अव्वल होने का दावा करती है, वहीं जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शोएब अंसारी का कहना है कि शासन से गोशाला निर्माण के लिए जमीन मांगी गई है, लेकिन अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...