शामली, नवम्बर 17 -- नगर पंचायत थानाभवन ने नगर के बाजारों में पॉलीथिन अभियान चलाया। इस दौरान खुले में कचरा डालने वालों पर भी कार्रवाई की गयी। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा एवं अध्यक्षा राव मुशयदा के आदेश पर प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं कचरा प्रबंधन नियमों के अंतर्गत अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान टीम ने चौक बाजार और प्रमुख मार्गों पर निरीक्षण कर प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने वालों से 2000 रुपये जुर्माना वसूला। नगर पंचायत की स्वच्छता टीम ने खुले में कचरा डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की। मौके पर ही कई लोगों का चालान काटा गया। साथ ही 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया और उन्हें स्वच्छता नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर में स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने नागर...