हाथरस, सितम्बर 29 -- नगर पंचायत में काम कर रहे ठेका कर्मियों से मारपीट। -(A) नगर पंचायत में काम कर रहे ठेका कर्मियों से मारपीट। सहपऊ। नगर पंचायत में वार्ड संख्या 9 में अभी कुछ दिन पहले ही पानी की निकासी के लिए एक नए नाले का निर्माण हुआ था। नाली की खुदाई के दौरान इंटरलॉकिंग की टूट फूट हो गई थी जिसका मरम्मत का कार्य कुछ कर्मचारी उसे इंटरलॉकिंग खरंजे पर पेवर्स ईंटों को लगा रहे थे। इसके साथ ही जिस स्थान पर गड्ढा था उसमें मिट्टी भर रहे थे। दोपहर के बाद तकिया मोहल्ले के कुछ युवक आए और उन्होंने उन कर्मचारियों को पहले गालियां दी और कहा कि हमारी गाड़ी यहां से नहीं निकलती है तुम लोग काम नहीं कर रहे हो। कर्मचारियों ने कहा कि वही कार्य तो हम कर रहे हैं। किसी को लेकर वहां तकिया के साथ में कुछ अन्य मुस्लिम समाज के लोग आ गए और उन्होंने कर्मचारियों के सा...