पीलीभीत, मई 27 -- नगर पंचायत गुलडिया भिंडारा में सोमवार को रामचरिम मानस के अखंड पाठ का समापन हो गया। उत्साह और आस्था के साथ गाते बजाते हुए अखंड रामायण का समापन कर प्रसाद वितरण किया गया। उपरांत नगर पंचायत में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन निशांत प्रताप सिंह ने कहा कि मझोला नगर पंचायत 46 वर्ष पूर्व स्थापित हुई थी। पिछले 46 वर्षों में पहली बार नगर पंचायत कार्यालय में अखंड रामायण का आयोजन किया गया। इस मौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह समेत क्षेत्रीय गणमान्य व आम और खास मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...