बहराइच, नवम्बर 18 -- मिहींपुरवा। नगर पंचायत मिहींपुरवा बनने के बाद लोगों को मूलभूत सुविधाओं की कमी खल रही है। कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं है। भगहर नाला के पास, सड़क किनारे तथा खाली प्लाटों में कचरा फेंका जा रहा है। जिससे राहगीरों को और किसानों को परेशानी हो रही है। जलभराव की समस्या भी बनी हुई है। कई वार्डों में सीसी रोड नहीं है। मंगलवार को नगर पंचायत में कचरा निस्तारण, सड़कों की स्थिति व जलभराव सहित मूलभूत सुविधाओं की हिन्दुस्तान ने पड़ताल की तो तमाम दुश्वारियां सामने आईं। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 13 और वार्ड नंबर 14 में लोगों के घरों से निकला गंदा पानी अगल-बगल के खाली प्लाटों तथा सड़कों पर भर रहा है। मंगलवार को इस वार्ड में नालियां नजर नहीं आईं। नालियां जहां बनी हैं वहां वर्षों से सफाई न होने से चोक दिखाई दीं। कई लो...