शामली, अप्रैल 9 -- जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगर पंचायत झिंझाना का मुख्यमार्ग जहॉ एक ओर नेशनल हाईवें को जोडता है तो वही कस्बा व चौसाना को भी जोडता है। जिससे आये दिन दस से बीस हजार यात्री आवागमन करते है लेकिन महत्वपूर्ण मार्ग होने के बाद भी झिंझाना का मुख्य मार्ग वर्षो से बदहाली के आंसू बहा रहा है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही। लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आने वाले मुख्य मार्ग को नगर पंचायत झिंझाना ने निर्माण कराकर डिवाईडर प्रक्रिया लागू करने व रोड लाइट से सौंदर्यपूर्ण करने की सौची तो लोनिवि ने नगर पंचायत को एनओसी नही दी,जिससे निर्माण नही हो सका। लोनिवि की उदासीनता का खामियाजा झिंझाना क्षेत्र वासियों को भुगतना पड रहा है। तहसील ऊन के कस्बा झिझाना का मुख्य मार्ग जनप्रतिनिधियों एवं उच्चाधिकारियों की उदासीनता के लिये ...