रुद्रपुर, अगस्त 13 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। नगर पंचायत शक्तिगढ़ बोर्ड ने पार्किंग बनाने, वार्डों में पानी निकासी, सड़कों व नालियों के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी दी। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर विकास कार्यों को धरातल पर उतर जाएगा। बुधवार को नगर पंचायत परिसर में अध्यक्ष सुमित मंडल की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। इसमें भारत माता पार्क को पार्किंग बनाने के साथ लाखों रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। ईओ सुनील महर ने बताया कि नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी व टाइल्स सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली है। साथ ही बोर्ड ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि नगर को जाम से निजात दिलाने के लिए दो छोर पर ई-रिक्शा स्टैंड बनाया जाएगा। नगर पंचायत शक्तिगढ़ के भवन निर...