देवरिया, जुलाई 10 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नोंकझोंक और शोर शराबे के बीच बुधवार को नगर पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें दस करोड़ की परियोजनाओं की बोर्ड ने मंजूरी दी। अध्यक्षता करते हुए चेयरपर्सन सुधा निगम ने कहा कि बन्दन योजना के तहत पौराणिक तीर्थ स्थली श्री दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में स्थित बाबा लोकनाथ के मन्दिर का दो करोड़ की लागत से सुन्दरीकरण कराया जाएगा। अध्यक्ष सुधा निगम ने कहा कि कि मलह टोली वार्ड में नगर पंचायत की भूमि पर दो करोड़ 60 लाख की लागत से बारात घर का निर्माण कराया जाएगा। दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में एमआरएफ सेंटर के सामने नगर पंचायत की भूमि पर एक करोड़ 57 लाख की लागत से इण्डोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। पश्चिमी तिवारी टोला वार्ड में 70 लाख की लागत से पार्क बनवाया जाएगा। बथुआ रिवर फ्रंट पर 300 फीट ऊंचा रा...