जौनपुर, मई 8 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में बुधवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। इस दौरान विकास के लिए 33.82 करोड़ का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र की मौजूदगी में हुई इस बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सीमा सिंह ने की। पहले अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक ने पूर्व की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना का 198 लाख, पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना का 198 लाख, सीवरेज एवं जल निकासी योजना का 224.60 लाख, पेयजल व्यवस्था के लिए 158.58 लाख, नगरीय झील, तालाब पोखरा संरक्षण योजना के प्राप्त 50 लाख रुपये के कार्यो की स्वीकृति हुई। इसके अलावा महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना, महराजगंज व घनश्यामपुर रोड पर स्वागत द्वार, विभिन्न वार्डो में वाटर कूलर लगाए जाने पर सहमति ब...