चंदौली, सितम्बर 27 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर पंचायत सभागार में शुक्रवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत नगर में 2 करोड रुपए से कराए जाने वाले कार्यों के 50 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत नगर के गलियों में विद्युतीकरण, क्षतिग्रस्त बिजली खंभों के बदलने, पेयजल, साफ सफाई, सीवर, जर्जर सड़क की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था पाइप लाईन सहित कई प्रस्ताव सभासदों की तरफ से रखे गए। बैठक में सभासदों ने अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण कराने की मांग की। जिस पर चेयरमैन ने अधिशासी अधिकारी को अधूरे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। वहीं बैठक में सभासदों ने नगर क्षेत्र में लगे स्मार्ट मीटर में बिजली बिल की...