हापुड़, अक्टूबर 10 -- कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने साहिल खान को बाबूगढ़ नगर पंचायत कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने जिला कांग्रेस मुख्यालय पर साहिल खान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें उनका मनोनयन पत्र सौंपा। राकेश त्यागी ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार जनपद हापुड़ में लगातार बढ़ रहा हैं। अब लोग भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुके हैं और कांग्रेस को एक नई उम्मीद के साथ देख रहे हैं। नवनियुक्त बाबूगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष साहिल खान ने कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उनपर जिस उम्मीद के साथ भरोसा करते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी हैं वह उस भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे। कांग्रेस के प्रति समर्पित होकर पूर्ण निष्ठा से संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे और संगठन को आगे बढ़ाने का काम...