किशनगंज, नवम्बर 17 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता नप बहादुरगंज में लगभग दस लाख के प्राक्कलन से सेल्फी प्वाइंट निर्माण कार्य को नगर के बेहतर सौंदर्यीकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। नगर कनीय अभियंता मो. वसी के अनुसार आई लव बहादुरगंज के कंक्रीटनुमा स्लैब के साथ डिजाइन किया गया। सेल्फी प्वाइंट में झड़ना सहित फुल-पौधे का ग्रीन बेल्ट के साथ सुसज्जित होने के बाद सेल्फी प्वाइंट नप बहादुरगंज के सौंदर्यीकरण में मील का पत्थर साबित होगा। तत्कालीन नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के माध्यम से प्रशासनिक स्वीकृति के बाद उक्त योजना का कार्य प्रारंभ किया गया था। सेल्फी प्वाइंट का निर्माणाधीन स्ट्रक्चर खड़ा होने के बाद अगले एक माह में निर्माणाधीन सेल्फी प्वाइंट का कार्य पूर्ण होने से नगर वासियों एवं अन्य आंगतुक के लिए सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र बन जायेगा।...