किशनगंज, सितम्बर 2 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता नगर पंचायत बहादुरगंज में स्व वित्तपोषित योजना अंतर्गत एलआरपी चौक बहादुरगंज बस टर्मिनल के खाली गैर उपयोगी जमीन पर स्व वित्तपोषित योजना अंतर्गत 23 दुकान व स्टॉल के निर्माण के लिए अल्पकालीन निविदा आमंत्रण किया गया था। सोमवार को आवेदन दाखिल करने वाले लगभग ढाई दर्जन आवेदकों द्वारा बंद लिफाफे में डाले गये कागजातों का जांच पड़ताल और सत्यापन के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। नगर कार्यपालक पदाधिकारी मो अतिउर रहमान के अनुसार अल्पकालीन निविदा आमंत्रण सुचना संख्या 07/2024-2025 के तहत एलआरपी चौक बहादुरगंज स्थित बस टर्मिनल के गैर उपयोगी खाली जमीन पर दुकान व स्टॉल के निर्माण कराने के निविदा निकाली गई थी। निविदा आमंत्रण सूचना के तहत दिनांक 06 अप्रैल 2025 से लेकर दिनांक 30 अप्रैल तक चरित्र प्रमाण-पत...