चम्पावत, जुलाई 13 -- बनबसा। नगर पंचायत बनबसा में कार्यरत पर्यावरण मित्रों ने अपनी सात सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण न होने के चलते नगर पंचायत प्रांगण में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। 11 जुलाई को देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की ओर से ईओ को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया था। शाखा के अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर ने कहा कि मांगे पूरी होने तक पर्यावरण मित्र हड़ताल पर रहेंगे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष प्रमोद रत्नाकर, महामंत्री अमन कुमार, प्रचार मंत्री राजाराम, संगठन मंत्री ओमपाल वाल्मीकि, महेंद्र पाल, नन्हेंलाल, विजयपाल, राजपाल, सुनील सोनी, सोनू, लक्ष्मी, अर्जुन, निखिल, अमरपाल, राजन, नीरज, मिथिलेश, नीलम, रजनी, कमलेश, सानू आदि पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...