भभुआ, मई 14 -- बोले ईओ, हिन्दुस्तान में कई बार अतिक्रमण की खबर छपने पर लिया संज्ञान सड़क के दोनों ओर से जेसीबी व पुलिस बल की बदौलत हटवाया अतिक्रमण (हिन्दुस्तान असर) चैनपुर, एक संवाददाता। नगर पंचायत प्रशासन ने बुधवार को हाटा शहर से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की। नपं की टीम पुलिस बल के साथ हाटा बाजार में उतरी और एक सिरे से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। टीम के सदस्य जेसीबी लेकर पहुंचे थे। हालांकि अतिक्रमण हटने के बाद शहर की सड़क साफ-सुथरी दिख रही है। मालूम हो कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बोले भभुआ कॉलम में 30 मार्च को 'हाटा बाजार में अतिक्रमण से रोज लग रहा जाम, कारोबार प्रभावित शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शिवम कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार में हाटा बाजार में अतिक्रमण व उससे होने वाली परेशानी से...