कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- नगर पंचायत चरवा के रामजूठा तालाब की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को एसडीएम के आदेश पर अधिशासी अधिकारी ने मंगलवार को हटवा दिया। लेखपाल की मौजूदगी में बुलडोजर से अतिक्रमण को ढहवा दिया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मच गई। नगर पंचायत चरवा के वार्ड संख्या एक राम विश्राम नगर में स्थित रामजूठा तालाब में कुछ भूमाफिया ने अवैध रूप से दीवार खड़ी कर कब्जा कर लिया था। कुछ उस पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। प्रकरण की जानकारी होने के बाद नगर पंचायत प्रशासन सक्रिय हो गया। उपजिलाधिकारी आकाश सिंह के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह, लेखपाल सुमित कुमार और पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे। बुलडोजर ने अवैध निर्माण ढहा कर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया। प्रशासन की इस कार्रवाई से भूमाफिया में ह...