कटिहार, दिसम्बर 11 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि नगर पंचायत प्रशासन का डंडा अतिक्रमणकारियों पर चला और दुकानदार से 10500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कहा कि बारसोई नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त बनाना है। इसको लेकर एक दिन पहले भी अवैध तरीके से दुकान चलाने वाले को चेतावनी दी गई थी। लेकिन बुधवार को नगर क्षेत्र का बारसोई पुलिस की मौजूदगी में सूचित की गई। लेकिन कुछ दुकानदार सड़क को अतिक्रमण कर दुकान चला रहे थे जिसे जुर्माना वसूली गई है तथा चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द सड़क को अतिक्रमण से मुक्त रखे अन्यथा सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए बुलडोजर का प्रयोग करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वाले लोगों से 10500 वसूली गई है l इस अवसर पर नगर पंचायत के कनीय अभियंता, नगर पंचायत के कर्मी मुख...