बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- नगर पंचायत पावापुरी में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव स्थानीय लोगों में आक्रोश, बोले- सुविधाएं बहाल किए बिना टैक्स वसूली अनुचित फोटो: पावापुरी गंदगी: पावापुरी नगर पंचायत क्षेत्र में फैली गंदगी का अंबार। पावापुरी, निज संवाददाता। नगर पंचायत पावापुरी के लोग लंबे समय से जलापूर्ति, सफाई, सड़क और प्रकाश व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं। नगर के विभिन्न वार्डों के लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब नगर प्रशासन खुद अपने दायित्वों का पालन नहीं कर पा रहा है, तो होल्डिंग टैक्स वसूली अनुचित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर में जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं है। जिससे बारिश में सड़कों पर जलजमाव हो जाता है। वहीं, वर्षा जल संचयन योजना जैसी सरकारी पहल भी अब तक लागू नहीं की गई। कई इलाकों...