शामली, मई 5 -- रविवार को जलालाबाद नगर पंचायत परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिर मलिक ने फीता काटकर किया। शिविर मे बडी संख्या में युवाओ ने बढ़चढकर भाग लेकर रक्तदान किया। रविवार को नगर पंचायत परिसर में सर्वोदय जन कल्याण समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका शुभारम्भ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष जहिर मलिक ने कहा कि युवाओ को सदा आगे आकर बढ़चढकर रक्तदान करना चाहिये, जिससे जहां जरूरत मंद लोगो की मदद होती है वही शरीर स्वस्थ रहता है। शिविर मे मौजूद चिकित्सक डॉ साबिर अली ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करके सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल की बीमारियों को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अत...