मेरठ, जनवरी 17 -- जानीखुर्द। कस्बा सिवालखास के सती स्थल पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है। कई बार शिकायत के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। एक बार फिर प्रशासन ने सती स्थल को मुक्त कराने की प्रक्रिया शुरू की है। तहसील स्तर की टीम ने मौका मुआयना करते हुए नगर पंचायत से अवैध कब्जे को मुक्त कराने के आदेश दिए हैं। नगर पंचायत ने सात लोगों के नाम चिह्नित कर उनको नोटिस दिया है। शुक्रवार को नगर पंचायत ने अवैध कब्जा धारकों के नाम पुलिस को देकर मदद मांगी है। कस्बा सिवालखास के वार्ड नंबर 12 स्थित सती स्थल की बेशकीमती दो हजार बीस मीटर जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है। कुछ अवैध कब्जा धारकों के चलते कस्बे की शांति व्यवस्था पर कभी भी ग्रहण लग सकता है। लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने तहसील की टीम भेजकर शिकायत की जांच पड़ताल कर सिवालखास नग...