बागेश्वर, अक्टूबर 7 -- सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर पंचायत ने कमर कस ली है। अधिकारियों ने सोमवार को बाजार में छापेमारी की। इस दौरान दस दुकानों से पॉलीथिन पकड़ी। 4600 का जुर्माना वसूला। मालूम हो कि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यह धड़ल्ले से उपयोग हो रही है। सोमवार को नगर पंचायत ने छापेमारी की तो कई दुकाददार प्लस्टिक का उपयोग करते धरे गए। इसके अलावा दुकानों में गंदगी भी देखी गई। अधिकारियों ने दस दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। दुकानदारों से हर्जाना भी वसूला। इस मौके पर वरिष्ठ सहायक किशन सिंह बिष्ट व ललित बरौलिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...