रुडकी, सितम्बर 22 -- नगर पंचायत झबरेड़ा सभागार में सोमवार को फल-सब्जी ठेली और रेहड़ी लगाने वालों की बैठक आयोजित की गई। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन रावत ने बताया कि कस्बे में सभी ठेली-रेहड़ी संचालाकों को लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है। ऐसे नहीं करने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 1 अक्तूबर तक लाइसेंस बनवाना जरूरी है। एक वर्ष का लाइसेंस शुल्क 15 सौ रुपए निर्धारित किया गया है, लेकिन इस वर्ष 750 रुपए जमा कर लाइसेंस जारी किए जाएंगे। मुख्य बाजार में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए जल्द ही दुकानों के आगे सड़क पर लाल पेंट से निशान लगाए जाएंगे और सभी ठेली-रेहड़ी संचालक इन्हीं निशानों के भीतर ही अपना सामान रखेंगे। ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कई दुकानदार और नगर पंचायत के अधिकारी मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान क...