शामली, मई 7 -- नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत कर्मियों ने शीतल पेयजल के लिए लगे वॉटर कूलर नगर में स्थित पार्को की व्यवस्था का निरीक्षण किया। थानाभवन नगर पंचायत के द्वारा बुधवार को अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के आदेश पर नगर पंचायत कर्मियों की टीम ने ग्रीष्म ऋतू व भीषण गर्मी को देखते हुये नगर मे स्थापित जन सुविधा के दृष्टिगत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उदेश्य से नगर मे लगाए गए वाटर कूलरो का निरीक्षण कर उनकी तकनीकी खराबी दूर करने के लिए कहा वही वॉटर टैंको की साफ-सफाई कराई गई। इस दौरान बूढ़ा बाबू तालाब पर बंदरों द्वारा तोड़ी गई लाइटों आदि की भी जांच की गई जिसके लिए संबंधित कर्मचारियों को ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया। मामले मे अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने बताया की नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ वातावरण उ...