बागेश्वर, दिसम्बर 26 -- नगर पंचायत ने बैजनाथ, टीटबाजार व गरुड़ बाजार में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री करने पर चार व्यापारियों का चालान काटा गया। नपं के अधिशासी अधिकारी धीरज कांडपाल के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर चार व्यापारियों का चालान किया और 1100 रुपए की राजस्व वसूली की। ईओ कांडपाल ने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कदापि न किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ईओ ने मांस विक्रेताओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान टीम में वरिष्ठ सहायक किशन सिंह बिष्ट, पर्यावरण पर्यवेक्षक कविता पांडे, लल...