शाहजहांपुर, मार्च 8 -- दो दिन पहले प्रशासन द्वारा कबाड़खाने और होटल हटाकर मुक्त कराई गई जमीन पर पिलर लगाकर नगर पंचायत ने कब्जे में ले लिया। एसडीएम के निर्देश पर लेखपालों की टीम ने जमीन की नाप जोख की। अलबत्ता पूर्वी साइड के निर्माण को लेकर अभी विवाद है। दो दिन पहले प्रशासन ने मेन चौराहा स्थित नगर पंचायत की जमीन पर बांस टीन के ठट्टरों में चल रहे होटल, कबाड़खाने और खोखे जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिए थे। जमीन से मलबे की सफाई के बाद एसडीएम के निर्देश पर लेखपालों की टीम ने आज जमीन की नापजोख की। नगर पंचायत कर्मियों ने नगर पंचायत रोड और हाईवे साइड में पिलर लगाकर जमीन की हदबंदी कर ली। अलबत्ता जमीन की पूर्वी सीमा में स्थित कुछ निर्माण नगर पंचायत की जमीन पर बताया जा रहा है। इसे लेकर विवाद है। मलबा हटने के बाद एसडीएम के निर्देश पर आज लेखपालों की टीम...