आजमगढ़, मई 20 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे में कई स्थानों पर अतिक्रमण के चलते राहगीरो को आने-जाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर नगर पंचायत के अधिकारी लापरवाह बने थे। शनिवार को विवाद होने पर नगर पंचातय की नीद खुली। मंगलवार को कस्बे में लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई। सरायमीर कस्बे के सब्जी मंडी, पुलिस बूथ, चौक, मवेशी खाना, खरेवा मोड़, नंदाव मोड़ आदि जगहों पर अतिक्रण होने से सड़क सिकुड़ गई है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी होती है। जाम लगने से लोग घंटों परेशान रहते हैं। पुलिस बूथ के पास और सब्जी मंडी में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर तक अपने सामान फैला रखे हैं। इसके सामने ठेला वाले भी अपनी दुकान सजा लेते हैं। जिससे रास्ता पूरी तरह सिकुड़ गया है। राहगीरों को आने-जाने में कठि...