रुद्रपुर, फरवरी 7 -- नानकमत्ता, संवाददाता। नानकमत्ता नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना और सात सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। बाद में अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना की अध्यक्षता में बोर्ड की पहली बैठक हुई। इसमें क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की। अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने बताया कि बोर्ड की पहली बैठक में नानकमत्ता में सड़कों व नालों के निर्माण के लिए चार करोड़ के प्रस्ताव तैयार टीएसपी व अवस्थापना मद में शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को दोपहर में एसडीएम रवीन्द्र कुमार जुवांठा ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना को शपथ दिलायी। बाद में अध्यक्ष टुरना ने सभी सात सभासद विमला देवी, सुमनवती, विशाल गोयल, सुरजंन राय, नकुल भट्ट, गौरव वर्मा और आकांक्षा चौरसिया को शपथ दिलायी। निर्विरोध अध्यक्ष बने प्रेम सिंह टुरना ने ...