शामली, दिसम्बर 18 -- शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पंचायत थाना भवन द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की जा रही है। नगर पंचायत की ओर से प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर लकड़ी उपलब्ध कराकर अलाव जलवाए जा रहे हैं, जिससे राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल सके। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि ठंड के मौसम में आमजन की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। साथ ही आवश्यकता अनुसार अन्य स्थानों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत की अलाव व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक सराहनीय कदम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...