बागपत, अक्टूबर 1 -- नगर पंचायत दोघट कार्यालय में आयोजित बोर्ड बैठक में सड़क एवं पेयजल व्यवस्था आदि दुरुस्त कराने आदि के अनुमानित 45 लाख रुपए के प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास कराए गए। बैठक में स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। नगर पंचायत दोघट कार्यालय पर मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्षा संगीता पंवार की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था आदि दुरुस्त रखने पर जोर दिया गया। नगर की सड़के गढ्ढा मुक्त रखने,हैंडपंपों की मरम्मत,नलकूपों का जीर्णोद्वार के लिए विशेष बजट का प्रावधान रखा गया। त्योहारों को देखते हुए मार्ग प्रकाश व्यवस्था, सफाई, स्ट्रीट लाइट लगवाने पेयजल आपूर्ति सुचारु रखने आदि पर अमूमन 45 लाख रुपए की लागत के प्रस्ताव पास कराए गए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर बागपत एवं अधिशासी अधिकारी अमरचंद...