रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार दर्शन सिंह विर्क मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को नगर पंचायत दिनेशपुर और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। मैच का शुभारंभ कावल सिंह विर्क और जग्गा विर्क ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रविवार को दिनेशपुर कॉलेज में क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने निर्धारित 10 ओवर में 67 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन संतुलित प्रदर्शन के दम पर टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया। समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, नगर पंचायत अध्यक्ष मन...