किशनगंज, अक्टूबर 6 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड संख्या 01 में रविवार को भाजपा नगर निकाय जिला संयोजक मयंक शांडिल्य की पहल पर गांधीनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में राशन कार्ड से संबंधित एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वार्ड क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाया।शिविर में नया राशन कार्ड बनवाने, पुराने कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने तथा आवश्यकतानुसार किसी सदस्य का नाम हटाने जैसे कार्य किए गए। सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन माध्यम से संपन्न की गईं। शिविर में तकनीकी कार्यों का निष्पादन रोनी पाण्डेय द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।मयंक शांडिल्य ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन का उद्देश्य लोगों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ना और पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से लाभ पहुंचाना है। उन्होंने...