जौनपुर, जनवरी 23 -- मछलीशहर। नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में गुरुवार को सभासदों ने नगर पंचायत द्वारा लगाए गए टैक्स पर पुनः विचार करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में क्षेत्रीय विधायक रागिनी सोनकर, बोर्ड के अध्यक्ष संजय जायसवाल और सभी 15 सभासद मौजूद रहे। सभासदों ने अस्पताल, प्लाटर और भवन पर लगाए गए टैक्स को रोकने का सुझाव दिया, लेकिन पारित टैक्स वसूली को वैधानिक कारणों से रोकने पर सहमति नहीं बन सकी। सभी ने मामले पर पुनः विचार करने पर जोर दिया। अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों की राय लेने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा। इसके बाद अन्य विकास कार्यों पर सहमति के साथ बैठक समाप्त हुई। ट्रेन की चपेट में वृद्ध की मौत खेतासराय। क्षेत्र के मानीकला हाल्ट के पास गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध ...