बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- औरंगाबाद नगर पंचायत की चेयरमैन के पिता समेत चार आरोपियों पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि तीन फरवरी 2024 को उसकी बेटी की तबियत खराब थी। पांच फरवरी को वह दो महिलाओं को साथ लेकर बेटी के यहां गई हुई थी। देर शाम वहां से लौटते समय औरंगाबाद जमालपुर मार्ग स्थित कब्रिस्तान के पास चार लोगों ने महिला का हाथ पकड़ लिया और उसे खींचते हुए जबरन पास की बेरिया के बाग में ले गए। वहां सभी आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने महिला के साथ छीना झपटी की। बाद में आरोपियों ने सोने की टॉप्स,पाजेब और पांच सौ रुपए की नगदी छीन ली।...