गिरडीह, जनवरी 1 -- सरिया, प्रतिनिधि। बड़की सरिया नगर पंचायत के निकाय चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। भले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं की हो, लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में सियासी हलचल तेज़ हो चुकी है। संभावित प्रत्याशी वार्डों में सक्रिय हो गए हैं और नेताओं की आवाजाही अचानक बढ़ गई है। इससे साफ है कि चुनावी रणभेरी अब ज्यादा दूर नहीं है। नगर पंचायत क्षेत्र में वर्षों से लंबित समस्याओं को लेकर आम लोगों में गहरी नाराज़गी है। सड़क, नाली, पेयजल और साफ-सफाई जैसे बुनियादी मुद्दे आज भी लोगों के लिए परेशानी बने हुए हैं, लेकिन इन समस्याओं पर ठोस कार्रवाई के बजाय केवल चुनावी समय में ही आश्वासन दिए जाते रहे हैं। वादे बहुत, काम नदारद: स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव आते ही नेता जनता के दरवाजे पर पहुंच जाते...