कौशाम्बी, अगस्त 30 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को सदन की बैठक का आयोजन किया गया। सभासदों को पिछली कार्रवाई की जानकारी देकर विकास कार्यों का प्रस्ताव मांगा गया। एसडीएम/ प्रभारी ईओ ने कहा कि सभासदों के प्रस्तावित कार्यों का प्राथमिकता पर विकास कार्य कराए जाएंगे। नगर पंचायत चायल में बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन अमर सिंह ने की। वार्ड संख्या छह आजाद नगर की सभासद सीमा देवी ने इसरार के घर से गुलाब के घर तक व चांद बाबू के घर से प्रहलाद के घर तक इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण का प्रस्ताव दिया। जबकि वार्ड नंबर तीन के सभासद राजू ने शिवमूरत के घर से रामलाल पालेदार के घर तक दोनों ओर नाली के साथ इंटरलाकिंग का प्रस्ताव दिया। वहीं, नईम मिंया का पूरा की सभासद विनीता देवी ने चायल मनौरी मुख्य मार्ग से सुभाष के घर तक इंटरलॉकिंग व नाली...