मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- नगर पंचायत चरथावल की बोर्ड बैठक में होली चौक पर महर्षि कश्यप मूर्ति स्थापना व मुनव्वर हसन स्मृति द्वार बनाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया। इस दौरान कोई विभिन्न प्रस्तावों को भी बोर्ड बैठक में चर्चा के बाद पास किया गया। नगर पंचायत चरथावल की करीब 6 महीने बाद बोर्ड बैठक नगर पंचायत स्थित सभागार में अध्यक्ष मास्टर इस्लामुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान गुलफाम उर्फ काला सभासद और मुर्दापट्टी सभासद इशरत त्यागी के संयुक्त प्रस्ताव मुनव्वर नगर में स्वर्गीय सांसद मुनव्वर हसन की याद में स्मृति द्वारा बनाए जाने तथा वार्ड 12 के सभासद अनिल कुमार के प्रस्ताव पर होली चौक पर महर्षि कश्यप की मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव पास हुआ। इस दौरान मुनव्वर हसन स्मृति द्वार के प्रस्ताव का बाजार कला सभासद अंकित गोयल और ...