काशीपुर, नवम्बर 15 -- जसपुर। नगर पंचायत गढ़ीनेगी में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं का निदान किया। शनिवार को बैठक में विनोद कुमार सदस्य सचिव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जनसुनवाई का उद्देश्य बताया। अध्यक्ष न्यायमूर्ति (भूतपूर्व), बीएस वर्मा ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए उपलब्ध राजनीतिक आरक्षण के विधान एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों के संबंध में बताया। उन्होंने आरक्षण को लेकर कई उदाहरण दिए। इस दौरान ईओ संजय कुमार, वंदिता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...