बदायूं, अगस्त 30 -- कस्बे के नगर पंचायत गेट के सामने स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार रात चोरी हो गई। चोर स्कूल से फर्नीचर, डस्टबिन और अन्य जरूरी सामान ले उड़े। घटना ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रधानाध्यापक माहेफ़रत ने बताया कि चोर रात में दीवार फांदकर परिसर में दाखिल हुए और वहां रखा फर्नीचर, बेंच, टेबल, लाइट समेत जरूरी सामान समेट ले गए। उन्होंने तुरंत थाने पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि चोरी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय नगर पंचायत कार्यालय के बिल्कुल सामने है और यहां रात में पुलिस पिकेट भी तैनात रहती है। इसके बावजूद चोरों ने आराम से घटना को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलि...