भभुआ, अगस्त 5 -- हाटा में बस, जीप, टेकर, ऑटो, ई-रिक्शा खड़ा करने से राहगीर परेशान मुख्य बाजार में वाहन खड़ा किए जाने से हादसे की बनी रहती है आशंका (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। चैनपुर प्रखंड के हाटा को शहर का दर्जा देने के बाद भी यहां बस स्टैंड का निर्माण नहीं कराया गया। इस कारण यात्री वाहन बस, जीप, टेकर, ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक सड़क और फुटपॉथ पर खड़ा कर यात्रियों का उसमें सवार करने और उतारने का काम किया जा रहा है। हाटा के जिस स्थान पर यात्री वाहन खड़े किए जाते हैं, वह मुख्य बाजार है। बाजार में खरीद-बिक्री करने गांव व शहर के हजारों लोग रोजाना आते हैं। इस कारण भीड़ भी खूब होती है। कुछ लोग अपनी बाइक को जहां-तहां खड़ी कर समान की खरीदारी करने या अन्य काम के लिए चले जाते हैं। हाटा क्षेत्र के गोपाल शरण व भरत सेठ बताते हैं कि यहां बस पड़ाव निर्माण करान...