लातेहार, नवम्बर 24 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या चार, पांच और छह के लिए सोमेश्वर मंदिर,डुरुआ के पास आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, सीओ नंदकुमार राम, नगर प्रशासक राजीव रंजन मुख्य और भाजपा नेता आनंद सिंह रूप से मौजूद थे। शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी और का लाभ विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगा कर दिया गया। कई जन समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। इसके अलावा परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया। मौके पर नगर प्रशासक राजीव कुमार ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए हैं। सीओ नंदकुम...