बलिया, मई 15 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत की नव निर्वाचित चेयरमैन बुचिया देवी ने कहा कि वर्षों से गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़कों की मरम्मत के अलावा बारिश से पहले नाला-नालियों की सफाई प्राथमिकता से करायी जाएगी। नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा। जिस विश्वास ने लोगों ने समर्थन दिया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास होगा। नव निवार्चित चेयरमैन ने मंगलवार को मनियर इंटर कालेज के सभागार में शपथ ग्रहण के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं। एसडीएम (बांसडीह) अभिषेक प्रियदर्शी ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि सुभासपा नेता अरविन्द राजभर ने कहा कि गठबंधन की यह जीत 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की दिशा व दशा तय करने का संकेत है। विधायक केतकी सिंह ने मनियर नगर पंचायत को मॉडल के रूप में विकसित करने में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।...